बुधवार, 1 नवंबर 2023

किड्स क्विज 3


Q . एफिल टॉवर विश्व के किस शहर में है?

-पेरिस

Q . रूस की मुद्रा का नाम है?

-रूबल

Q . टोकिया किस देश की राजधानी है?

-जापान

Q . पाकिस्तान की राजधानी है?

-इस्लामाबाद

Q . हरारे जाने के लिए किस देश में जाना होगा ?

-जिम्बाब्वे

Q . उत्तराखंड राज्य का शहर है?

-मसूरी

Q . दिल्ली से पहले भारत की राजधानी कौनसा शहर था?

-कोलकाता

Q . कन्याकुमारी किस राज्य में है?

-तमिलनाडु

Q . दार्जिलिंग शहर किस राज्य में है ?

-पश्चिम बंगाल

Q . विक्टोरिया मेमोरियल भारत के किस शहर में है?

-कोलकाता

Q हीराकुंड बांध किस नदी पर बना है ? 

-महानदी

Q राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है ?

-करनाल (हरियाणा)

Q वायुसेना दिवस कब मनाया जाता है? 

-8 अक्टूबर

Q भारत के पश्चिमी तट पर कौन-सा सागर है ?

-अरब सागर

Q यूनेस्को का मुख्यालय कहां है ?

-पेरिस (फ्रांस)

Q ‘पैनल्टी कार्नर’ का संबंध किस खेल से है ? 

-हॉकी

Q . किस पौधे के फल भूमि में पाए जाते हैं?

-मूंगफली

Q . अवन्तिका किस शहर का प्राचीन नाम है?

-उज्जैन

Q . आपको मीनाक्षी मंदिर देखने के लिए कहां जाना होगा?

-मदुरई

Q . अंधरे में चमकने वाला पदार्थ कौनसा है?

-रेडियम

Q . मैथिलीशरण गुप्त का संबंध किससे है?

-लेखन


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें